अनुस्तरी/सुसंगत तट (concordant coast):

Submitted by Hindi on Mon, 04/11/2011 - 18:07
वह तट रेखा जो तट के समीप स्थित पर्वत श्रेणी के लगभग समानांतर और सामान्यतः नियमित रूप में पायी जाती है। जब कभी तटीय भूमि का निमज्जन अथवा सागर तल में उत्थान होता है, पूर्ववर्ती तटीय घाटियाँ जलमग्न हो जाती हैं और पर्वत श्रेणियों के ऊँचे भाग द्वीपों के रूप में दृष्टिगोचर होते हैं। ये लगभग एक सीधी रेखा में होते हैं। एड्रियाटिक सागर में यूगोस्लाविया तट (डालमेशियन तट) के सहारे इस प्रकार के उदाहरण मिलते हैं, अतः ऐसे तट को डालमेशियन तट भी कहते हैं। प्रशांत महासागर के तटीय भागों में सुसंगत तटों की बहुलता है जिसके आधार पर इसे प्रशांत तुल्य तट के नाम से भी जाना जाता है। इसे अनुदैर्घ्य तट भी कहा जा सकता है।

अन्य स्रोतों से

Concordant coast in Hindi (सुसंगत तट, अनुस्तरी तट)


सामान्यतः नियमित तटरेखा जो अंतःस्थल में पाई जाने वाली पर्वत श्रेणी के समांतर होती है। इस प्रकार की तटरेखा कभी-कभी अनुदैर्घ्य (देशान्तरीय) या पैसिफिक भी कहलाती है।



वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )
हिन्दी में -