अनुवर्षस्तरी (varve) :

Submitted by Hindi on Mon, 04/11/2011 - 18:06
परिहिमानी प्रदेश में किसी झील या सागर की तली पर नदियों द्वारा प्रतिवर्ष बहाकर लाये गये पदार्थों के निक्षेपों का युग्म (a pair of sediments) जिसकी निचली परत स्थूल पदार्थों (सिल्ट) द्वारा तथा ऊपरी परत महीन पदार्थों (मृत्तिका) से निर्मित होती है। प्रतिवर्ष नयी परत के जमाव से निक्षेप की मोटाई बढ़ती जाती है। बसंत और ग्रीष्म ऋतु में जब सीमांत झीलों की बर्फ पिघल जाती है, स्थूल पदार्थों की परत का निक्षेप होता है। पतझड़ एवं शीत ऋतु में जब घुले हुए पदार्थ झील के हिमाच्छादित सतह के नीचे धीरे-धीरे बैठते हैं, महीन पदार्थों की परत का निक्षेप होता है। इस प्रकार प्रत्येक अनुवर्षस्तरी (वार्व) के जमाव में पूरा एक वर्ष का समय लगता है। अतः वार्व की गणना द्वारा अंतिम हिमयुग के पश्चात् के वर्षों (अवधि) की गणना की जा सकती है, क्योंकि प्रति वार्व एक वर्ष का प्रतिनिधित्व करता है।

अन्य स्रोतों से




वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )
हिन्दी में -