अपक्षरण (ablation):

Submitted by Hindi on Mon, 04/11/2011 - 18:10
किसी पदार्थ से उसके कुछ अंश को पृथक करने या बहा ले जाने की प्राकृतिक क्रिया। इस शब्द का प्रयोग सामान्यतः हिमानी के पृष्ठ से हिम द्रवण अथवा वाष्पीकरण से होने वाली बर्फ की कमी या क्षति और हिमखंडों (icebergs) के टूटने के संदर्भ में किया जाता है। रेतीले भागों में पवन द्वारा बारीक शेल चूर्णों (रेत, धूल आदि) को उड़ा ले जाने की क्रिया भी अपक्षरण के अंतर्गत आती है।

अन्य स्रोतों से




वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )
हिन्दी में -