मैं एक आवासीय कॉलोनी में रहता हूँ। वहां लगभग 300 परिवार रहते हैं। हम जाड़े के दिनों में भूजल का इस्तेमाल करते हैं और जब गर्मियों से पहले यह पानी खत्म होने लगता है तो हम पानी बाजार से खरीदते हैं।
यह निश्चित नहीं कर पा रहा हूँ कि ऐसे में मैं पानी की गुणवत्ता की जांच कैसे करूं ताकि सही प्यूरीफायर खरीदने में मुझे सही सलाह मिल सके।
फिलहाल तो मैं बोतलबंद पानी ही खरीद रहा हूँ लेकिन मेरी इच्छा प्यूरीफायर खरीदने की है। कृपया मुझे यह सुझाएँ कि मेरे पास कौन-कौन से विकल्प हैं और मैं किस चीज पर विचार कर सकता हूँ ।
धन्यवाद
जवाब दें
जवाब
क्या यह सवाल पानी की आपूर्ति के मौजूदा स्रोतों के शुद्धिकरण की आवश्यकता को लेकर है यदि हाँ तो यह किस स्तर पर होना चाहिए? मैं यह आशा करता हूँ कि मैंने गोपी के सवाल को ठीक तरीके से पढ़ा है। इसीलिए मैं इसका जवाब दो हिस्सों में दूंगा।
1. पानी की गुणवत्ता को समझने के लिए आप खुद यथास्थान कुछ बेहद आसान टेस्ट कर सकते हैं या उसके नमूने लैब टेस्ट के लिए भेज सकते हैं,
अ . टीडीएस (टोटल डिजॉल्वड सॉलिड्स)- इसका न्यूनतम स्तर 500 होता है जबकि 2000 मिलीग्राम प्रति लीटर अधिकतम स्तर है। अगर पानी में टीडीएस का स्तर 500 से कम है तो आरओ सिस्टम की कोई जरुरत नहीं होती। ऐसी स्थिति में सामान्य प्यूरीफायर से भी काम चल सकता है।
ब. टीएसएस (टोटल सस्पेंडेड सॉलिड्स)- यदि पानी में मिट्टी के कण घुले हों तो उसकी जांच कराना आवश्यक होता है।
स. लवणता (salinity)- अगर आप टीडीएस टेस्ट करा रहे हैं तो इसकी कोई आवश्यकता नहीं होती है।
द. pH- इसका सामान्य स्तर 6.5 से 8.5 होता है। पानी में pH स्तर के इस मानक से कम अथवा ज्यादा होने पर पानी को शुद्ध करने की आवश्यकता होती है।
द. इकोलाई या जीवाणु संक्रमण टेस्ट- यह संक्रमण के स्वभाव को निश्चित करता है। अगर पानी में ऐसा संक्रमण पाया जाता है तो यह रासायनिक के साथ ही साथ जैविक संक्रमण भी होता है। इसके लिए गंदगी, साफ सफाई की बद-इंतजामी, जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने के साथ अन्य कारक भी जिम्मेवार होते हैं।
2. उत्तर का दूसरा हिस्सा शुद्धिकरण की प्रकृति से ताल्लुक रखता है। कम टीडीएस वाले पानी को शुद्ध करने के लिए साधारण तकनीक वाले यूवी (UV) के साथ ही बेसिक फ़िल्टर सबसे अच्छा काम करते हैं। अगर जीवाणु संक्रमण की संभावना हो तो उसके लिए भी यूवी (UV) फ़िल्टर सबसे बढ़िया होता है।
अगर आपके यहाँ पानी की आपूर्ति नलकूप द्वारा की जाती है तो इस स्थिति में आरओ सिस्टम सबसे बढ़िया विकल्प है। चूँकि आपकी सोसाइटी चारदीवारी से घिरी हुई है इसीलिए उपकरण को लगाने और उसके रख-रखाव में कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए। लेकिन मुझे आपको यहाँ बता देना चाहिए कि आरओ से निकले गंदे पानी का बाहर गिराया जाना पर्यावरण की दृष्टि से बेहद संवेदनशील होता है।
आशा करता हूँ कि दी गई जानकारी मददगार साबित होगी
सादर
धवल (एक्वाडैम, पुणे )
प्रिय गोपी,
... पूरा पढ़ेंप्रिय गोपी,
अगर सभी 300 परिवार भूजल का साझा इस्तेमाल करते हैं तो मैं तुम्हें साझा आरओ के लगवाने की सलाह दूंगा। अगर तुम्हारे विचार से एक परिवार को रोज 20 से 25 लीटर पानी की जरुरत होगी तो एक दिन में कुल 7500 एलपीडी पानी की जरुरत होगी। मैं तुम्हें आरएफआईडी (रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन) कार्ड वाले एटीएम सिस्टम की भी सलाह दूंगा जो उपयोगकर्ताओं के इस्तेमाल को हमेशा नियंत्रण में रखेगा।
इसके अलावा सिस्टम के आपूर्तिकर्ता के साथ एक एएमसी (वार्षिक प्रबंधन योगदान) की भी सलाह दूंगा जिससे उसकी रख-रखाव सम्बन्धी आवश्यकताओं को पूरा किया जाएगा। इसके लिए प्रति परिवार 5000 रुपये से ज्यादा की लागत नहीं आएगी और यह लम्बे समय के लिए स्वास्थ्यवर्द्धक और स्वच्छ समाधान होगा।
हाँ, अगर तुम केवल अपने लिए खरीदना चाहते हो तो बाजार में केंट सहित अन्य ब्रांड के ढेर सारे आरओ मौजूद हैं।
आप हमें mineralwaterpune@gmail.com पर भी लिख सकते हैं।
पानी से जुड़ी अपनी समस्याओं के समाधान के लिए कृपया हमसे संपर्क करें
-डेविड
ग्रेस ग्लोबल सर्विसेज
... पूरा पढ़ेंपानी से जुड़ी अपनी समस्याओं के समाधान के लिए कृपया हमसे संपर्क करें
-डेविड
ग्रेस ग्लोबल सर्विसेज
कृपया इस सम्बन्ध में अन्य जानकारियों के लिए हमसे संपर्क करें। हम इस क्षेत्र के अग्रणी सलाहकार हैं और चेन्नई स्थित अपने प्लांट में आपकी जरुरत के अनुसार प्यूरीफायर का निर्माण भी कर सकते हैं। पानी से ... पूरा पढ़ें
कृपया इस सम्बन्ध में अन्य जानकारियों के लिए हमसे संपर्क करें। हम इस क्षेत्र के अग्रणी सलाहकार हैं और चेन्नई स्थित अपने प्लांट में आपकी जरुरत के अनुसार प्यूरीफायर का निर्माण भी कर सकते हैं। पानी से जुडी आपकी सभी समस्याओं का हम पूरा ख्याल रखेंगे।
जो लोग रिवर्स ओसमोसिस (आरओ) सिस्टम लगवाना चाहते हैं इस सिस्टम से जुड़े अक्सर पूछे जाने सवालों के लिए http://www.in ... पूरा पढ़ें
जो लोग रिवर्स ओसमोसिस (आरओ) सिस्टम लगवाना चाहते हैं इस सिस्टम से जुड़े अक्सर पूछे जाने सवालों के लिए http://www.indiawaterportal.org/questions/faq-reverse-osmosis-ro-systems पर विजिट करें
एक अन्य लिंक जो आपकी आवश्यकता के अनुरूप आपको सही वाटर प्यूरीफायर चुनने में आपकी मदद करेगा http://www.indiawaterportal.org/articles/everything-you-need-know-about… सादर,
इंडिया वाटर पोर्टल टीम
क्या यह सवाल पानी की आपूर्ति के मौजूदा स्रोतों के शुद्धिकरण की आवश्यकता को लेकर है यदि हाँ तो यह किस स्तर पर होना चाहिए? ... पूरा पढ़ें