अवशिष्ट मृदा (Residual soil)

Submitted by Hindi on Wed, 06/02/2010 - 14:33
अपनी मातृशैल के ऊपर स्थित मिट्टी। यह अपक्षय द्वारा शैल के विखंडन से उत्पन्न होती है और अपने उत्पत्ति स्थान पर ही स्थित रहती है। अतः इसमें मातृशैल में पाये जाने वाले लगभग सभी तत्व विद्यमान रहते हैं। दक्षिण भारत की काली मिट्टी और लैटराइट मिट्टी इसके उदाहरण हैं।