हिमालय के एक जल स्रोत की कहानी

Submitted by Anonymous (not verified) on Mon, 03/28/2016 - 21:56
नाम
Rakesh Bahuguna
फोन न.
9719583170
ईमेल
rakeshbahuguna123@rediffmail.com
फेसबुक आईडी
Rakesh Bahuguna
डाक पता/ Postal Address
Village & post-Sabli-249199 Tehri Garhwal, Uttarakhand
Language
Hindi
Story Idea Theme
नौले-धारे (Water Springs)
Story Language
4 - हिन्दी
हिमालय के एक जल स्रोत की कहानीउत्साही ग्रामीण नौजवान विद्यार्थी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं पर्यावरणीय शोध में लगे ब्यक्तियों के नाते सन 1998-99 के दौर में हम अपने जंगलों एवं जल स्रोतों की सुध लेने हेतु पद यात्रायें कर रहे थे। इसी बीच हमारे सामने पटुडी गांव के लोगों द्वारा झेले जा रहे जल संकट की जानकारी आयी और हम परिस्थिति की जानकारी लेने पहुचें। पाठकों की जानकारी के लिए बता दूं कि पटुडी हंेवल नदी घाटी की गोद में बसा उत्तराखण्ड राज्य के टिहरी जनपद का एक रमणीय गांव है जहां से सुन्दर हिमालय की श्रृंखलाओं के दर्शन होते हैं। वर्तमान समय में इस गांव में 70 परिवार निवास करते है। ग्राम पटुडी में पानी का एक मात्र स्रोत है मुलवाडी धारा जो कि सदियों से इस गांव की पानी की आपूर्ति करता आ रहा है। लेकिन मुलवाडी स्रोत का जलग्रहण क्षेत्र सुनिश्चत न होने के कारण लोगों के द्वारा चारा व ईधन के लिए घास व लकडियों का कटान कई सालों से जारी था जिसके परिणाम स्वरूप यह स्रोत सूखने की कगार पर था और एक वर्ष तक पानी के लिए गांव के लोग ने कई किलोमीटर का सफर तय किया और उन्हे अपने पालतू पशुओं की भी निलामी करनी पडी। यहंा यह उल्लेखनीय है कि लोगों के सामुहिक प्रयास से इस समस्या का हल किया गया और सघन जंगलों के बीच जल स्रोतों के करीब जल संरक्षणॉ संग्रहण एवं व्यवस्थित शोधन करने की एक लोक परम्परा को फिर से जीवन्त करने के प्रयास किये गए। उपलब्ध स्थानीय संसाधनों एवं लोक भागीदारी सेॉ बिना किसी सीमेण्ट- कं्रकीट का उपयोग किये तथा बिना किसी राजकीय अनुदान के सैकडों वर्षो से संरक्षित जल संरक्षण के ये प्रयास संभव थे और आज भी हमारे बीच खडे रह कर पूर्व के एक जीवंतॉ मेहनतकश एवं शक्तिशाली समाज की याद दिलाते है।
Story Theme
हिमालय के एक जल स्रोत की कहानी