झाबुआ जिले में फ्लोराइड की समस्या आैर सफलता की कहानी

Submitted by Anonymous (not verified) on Tue, 02/23/2016 - 07:58
नाम
पूजा सिंह
फोन न.
9911886828
ईमेल
aboutpooja@gmail.com
फेसबुक आईडी
https://www.facebook.com/pooja.singh.33886
डाक पता/ Postal Address
F-304, Chinarr dream CT, Hoshangabad Road Bhopal MP PIN-462047
Language
हिंदी

 मप्र के झाबुआ जिले के कई गांवों में जीवनदायी जल लोगों के लिए मरणांतक बीमारियां लेकर आ रहा है। दरअसल इन गांवों के पेयजल में फ्लोराइड की मात्रा मान्य स्तर से कई गुना अधिक है। स्थानीय आदिवासी समुदाय को इस के दुष्प्रभावों के बारे में भलीभांति अवगत कराना, बचाव के उपाय सुझाना तथा शासन के साथ तालमेल स्थापित कर इस समस्या को दूर करने के प्रयास करना एक बड़ी चुनौती है। इसे कई स्तरों पर अंजाम देना होगा। इसमें स्थानीय स्तर पर जागरुकता पैदा करना, सामुदायिक स्तर पर इस समस्या से निपटने की राह तलाश करना, शासन को स्थानीय कठिनाइयों से जोड़ना तथा संबंधित योजनाआें को ग्रामीण स्तर पर समझाना आैर उन्हें जमीनी स्तर पर लागू करना आदि इस क्षे़त्र की अहम चुनौतियां हैं। ग्रामीणों की अनभिज्ञता, शासन की लापरवाही, इन इलाकों मेंं फ्लोराइडयुक्त टूथपेस्ट आैर रासायनिक खाद की धड़ल्ले से जारी बिक्री ने हालात को आैर अधिक खराब किया है। लेकिन बात केवल इतनी ही नहीं है। निराशा भरी इन बातोंं के बीच सफलता की कुछ दास्तानें भी हैं जो भविष्य को लेकर आश्वस्त करती हैं। झाबुआ के ही दो गांवों मेंं सन 2010 मेंं करीब 25 बच्चों को लेकर एक अध्ययन किया गया। डाक्टरों की एक विशेष टीम ने इन बच्चों के खानपान, रहनसहन, दवा इत्यादि की मदद से उनमें फ्लोराइड के प्रभाव को कम करने की कोशिश शुरू की। इस कोशिश के परिणाम बहुत उत्साहित करने वाले रहे। सफलता की इस दास्तान को अन्य कार्यक्रमों के लिए प्रेरक बनाकर पेश किया जाना चाहिए।

Story Theme
1