go back

पानी के टीडीएस को कैसे कम किया जा सकता है ?

मेरा परिवार नोएडा में 1985 से रह रहा है। हम पानी के शुद्धिकरण के लिए आरओ का इतेमाल कर रहे हैं लेकिन हाल में ही तीनों आरओ ने काम करना बंद कर दिया। एएमसी वेंडर कहता है कि प्राधिकरण के पानी का टीडीएस बहुत अधिक है। उसके अनुसार प्रथम तल पर यह 2500 जबकि द्वितीय तल पर 3500 है। मैं यह जानना चाहता हूँ कि क्या 2000 से ज्यादा टीडीएस होने पर आरओ काम नहीं करता? मैंने नए पाइप भी लगवाए हैं। कृपया बताएं कि पानी के टीडीएस को कैसे कम किया जा सकता है?

अनिता दिवान
द्वारा
Sun, 12/09/2018 - 02:14

जवाब दें

जवाब

पहले आप Amazon.in से एक साधारण टीडीएस मीटर खरीदें जिसकी कीमत 500 से लेकर 1000 रुपये तक है। इसके बाद टीडीएस मीटर द्वारा अपने द्वारा इस्तेमाल में लाये जाने वाले पानी की जांच करें। इस जांच में शुद्ध प ... पूरा पढ़ें

पहले आप Amazon.in से एक साधारण टीडीएस मीटर खरीदें जिसकी कीमत 500 से लेकर 1000 रुपये तक है। इसके बाद टीडीएस मीटर द्वारा अपने द्वारा इस्तेमाल में लाये जाने वाले पानी की जांच करें। इस जांच में शुद्ध पानी के साथ ही आरओ से निकले गंदे पानी को भी शामिल करें।
अन्य तलों का पानी भी जाँचें, हो सकता है उनके पानी का स्रोत भिन्न हो।
यह सही है कि 2500- 3500 टीडीएस बहुत ज्यादा है लेकिन यह भी हटाया जा सकता है बस थोड़ी कीमत ज्यादा पड़ती है क्योकि फिल्टर करने वाली मेम्ब्रेन बार बार बदलनी पड़ती है।

सौमित्र एम घोटीकर द्वारा
12/09/2018 - 02:17

सूचना देने के लिए आपका मोबाइल नंबर प्रमाणित किया जाएगा