Pteridophyta in hindi

Submitted by Hindi on Mon, 10/04/2010 - 09:51
टेरिडोफाइटा
अपुष्पी-पादपों (क्रिप्टोगमस) का एक समुदाय जिसके अंतर्गत पर्णांग (फर्न) और उनके निकट संबंधी है। अपुष्पीपादपों में ये अधिक विकसित होते हैं और इनके शरीर में जड़, तने व पत्तियों का भेद किया जा सकता है। इसीलिए इन्हें संवहन-क्रिप्टोगम (वैस्क्यूलर क्रिप्टोगम्स) कहते हैं। इनकी प्रमुख पीड़ी बीजाणुजनक पीढ़ी होती है जैसे- पर्णांग (फर्न), लाइकोपोडियम।