1. भ्रंशोत्थ ब्लॉक, 2. खंड (Block Meaning in Hindi)
(Definition in Hindi) 1. किसी पर्वतनिक तंत्र के भीतर अपेक्षाकृत स्थायी, सुदृढ़ शैलांश जो बलन संचलनों अथवा भ्रंश संचलनों के दौरान एक इकाई के रूप में होता है।
(Block Definition in Hindi) 2. विस्फोटन के फलस्वरूप बहि:क्षिप्त जमे हुए लावा या अन्य शैलों के अनियमित आकार के कोणीय कण जो 5 सेमी. तथा उससे अधिक साइज के होते हैं।