वाराणसी में अगले साल से चलेगी जल टैक्सी

Submitted by Shivendra on Mon, 12/19/2022 - 12:50

जल टैक्सी,प्रतीकात्मक फोटो- flicker india water portal

आगले  साल 2023 की गर्मियों में वाराणसी उत्तर प्रदेश में पर्यावरण के अनुकूल जल टैक्सियाँ चल सकती है।  यह टैक्सियाँ  तीर्थयात्रियों को काशी विश्वनाथ धाम (केवीडी) और घाटों तक ले जाने लगेंगी, जिससे शहर की सड़कों से भार कम हो जाएगा  साथ ही  लोगों को ट्रैफिक से भी निजात मिलेगी।  

दरअसल, उतर प्रदेश सरकार अगले साल होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) और जी20 कार्यक्रमों से काफी पहले जल  टैक्सियाँ  को चलाने की कवायद शुरू कर दी है   संभागीय आयुक्त कौशल राज शर्मा के मुताबिक, 'अगले तीन-चार महीने में शहर के ट्रैफिक को दुरुस्त करने के लिए प्रमुख कार्य किए जाएंगे। इस दौरान सड़कों की स्थिति सुधारी जाएगी और शहर के सौंदर्यीकरण के लिए  भी कदम उठाए जाएंगे। शहर की सड़कों पर ट्रैफिक का बोझ कम करने के लिए जिला प्रशासन गंगा में वाटर टैक्सियां चलाने की योजना पर काम कर रहा है।"

उन्होंने कहा कि जल टैक्सी परियोजना सार्वजनिक-निजी भागीदारी मोड पर शुरू की जाएगी साथ ही  पर्यावरण के अनुकूल जल टैक्सी सौर ऊर्जा से संचालित होंगी।  प्रारंभ में, हमने नमो घाट और रविदास घाट बिंदुओं से केवी धाम तक जल टैक्सी संचालित करने की योजना बनाई है । केवी मंदिर में पूजा करने के लिए काशी पहुंचने वाले लोगों को वाटर टैक्सियों में सवार होने के लिए उन घाटों तक पहुंचना होगा।"