आयन मंडल क्या है? अर्थ और परिभाषा (What is Ionosphere? meaning and definition in Hindi)
आयन मंडल - (पुं.) (तत्.) - पृथ्वी के चारों ओर फैले वायु के आवरण के मध्य क्षेत्र का वह भाग जहाँ से रेडियो तरंगें परावर्तित होकर पृथ्वी के सुदूर क्षेत्रों में संचरित होती है। inospear टि. आयन (ion): परमाणु या परमाणु समूह जिसमें इलेक्ट्रॉनों की न्यूनाधिकता के कारण ऋण (–) या धन (+ आवेश होता है)।