Abrasion (1. अपघर्षण 2. खरोंच )

Submitted by Hindi on Mon, 03/29/2010 - 09:29

अपघर्षणः
सामान्य अर्थ में-घर्षण द्वारा छिलकर, पिसकर अथवा रगड़ खाकर कटने का प्रक्रम। भूमिज्ञान में-वायु, जल और हिमनद के बहाव के साथ-साथ गतिमान बालू और शैल मलवे की घर्षण क्रिया से भूपृष्ठ के किसी भाग का घिसकर कट जाना।

बहते पानी, हिमनदों अथवा सूक्ष्मकणों से युक्त पवन द्वारा किसी शैल पृष्ठ का भौतिक क्षरण।

शब्द रोमन में
1. Apgharsan 2. Kharonch