Abyssal zone in hindi (अतल, वितल, नितल)

Submitted by Hindi on Mon, 03/29/2010 - 10:13

वितल क्षेत्रः
1000 फैदम की गहराई से भी नीचे समुद्र का वह भाग जहाँ सूर्य का प्रकाश बिल्कुल नहीं पहुंच पाता और तापक्रम सर्वदा हिमन के आस-पास रहता है। वितलीय अधस्तलों से प्राप्त जीवों के कवचों तथा अस्थियों से पता चलता है कि इन गहराइयों में कुछ विशेष प्रकार के ही जीव रह सकते हैं।

अन्य स्रोतों से
हिन्दू मान्यता के अनुसार

विष्णुपुराण में पृथ्वी के दूसरी ओर के सात क्षेत्रों का वर्णन है- अतल, वितल, नितल, गर्भास्तमत (भारत के एक खंड को भी कहते हैं), महातल, सुतल और पाताल। उसके अनुसार वहाँ दैत्य, दानव, यक्ष, नागों और देवताओं का निवास है।

वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )
Hindi: अतल क्षेत्र, समुद्रगर्भ.

Tamil: ஆழ்மாக்கடல் மண்டலம்.