Acid rain अम्लीय वर्षा

Submitted by admin on Thu, 04/22/2010 - 16:30

अम्ल वर्षा

वायुमंडलीय वर्षण जिसके पीएच मान सगभग 5.6 से कम होते हैं। यह अम्लता वायुमंडल में उत्सर्जित नाइट्रोजन और सल्फर (गंधक) के आक्साइड़ों से उत्पन्न नाइट्रिक और सल्फ्युरिक जैसे अकार्बनिक अम्लों के कारण होती है।

अम्लीय वर्षा (Acid rain)

ऊपर के लिंक पर क्लिक करें


विकिपीडिया से (Meaning from Wikipedia)

अम्लीय वर्षा


अम्लीय वर्षा, यह प्राकॄतिक रूप से ही अम्लीय होती है। इसका कारण यह है कि CO2 (कार्बन डाय ऑक्साईड) जो पॄथ्वी के वायुमंडल में प्राकृतिक रूप में विद्यमान है जो जल के साथ क्रिया करके कार्बोनिक एसिड बनाता है।

अम्लवर्षा में अम्ल दो प्रकार के वायु प्रदूषणों से आते हैं। So2 & Nox , ये प्रदूषक प्रारंभिक रुप से कारखानों की चिमनियों, बसों व स्वचालित वाहनों के जलाने से उत्सर्जित होकर वायुमंडल में मिल जाते है।

शब्द रोमन में
Amliya varsha