Afforestation in hindi (वनरोपण)

Submitted by admin on Thu, 05/27/2010 - 16:25

वनीकरण, वनरोपण

भूमि पर वन लगाने की प्रक्रिया।

किसी विस्तृत भूमि पर मनुष्य द्वारा (कृत्रिम रूप से) वन (वृक्ष समूह) लगाने की क्रिया। वनीकरण सोद्देश्य होता है अतः इसमें प्रायः आवश्यक तथा उपयोगी वृक्ष के पौधों को आरोपित किया जाता है और उनकी सघनता आवश्यकतानुसार रखी जाती है। लकड़ियों की प्राप्ति, मृदा संरक्षण, बाढ़ नियंत्रण, पर्यावऱण संरक्षण आदि विविध उद्देश्यों से वनरोपण की आवश्यकता बढ़ती जा रही है।

Planting of new forests on lands that historically have not contained forests.