वायुराशि, वायुसंहति
वायु की एक विस्तृत समांग राशि (homogeneous mass), जो एक बड़े भू-भाग पर छायी रहती है; और ताप, आर्द्रता आदि के लक्षणों से युक्त, वाताग्र-पृष्ठों (fronts) से परिवद्ध रहती है। यह वायुराशि (air mass) तापमान के आधार पर ध्रुवीय अथवा उष्णकटिबंधीय तथा आर्द्रता के आधार पर समुद्री अर्थात् महाद्वीपीय कहलाती है।