अकाल का अर्थ और परिभाषा (What is a famine? meaning and definition in Hindi)

Submitted by Editorial Team on Sat, 07/02/2022 - 11:19

अकाल का अर्थ और परिभाषा (What is a famine? meaning and definition in Hindi) 

अकाल - (पुं.) (तत्.) - 1. ऐसा समय जो सामान्य समय जैसा न हो; वह वर्ष या समय जब अन्न न मिलता या पैदा न हुआ हो। दुर्भिक्ष- जैसे : आजकल अकाल की स्थिति है। 2. कालातीत, काल के परे, जो कभी मिटता या नष्‍ट न होता हो। जैसे : अकाल पुरुष। 3. असामयिक, जैसे : अकाल मृत्यु।

अकालवृष्‍टि - (स्त्री.) (तत्.) - यथासमय से पहले या बाद में होने वाली वर्षा, जो हानिकारक होती है, या जिसका कोई लाभ नहीं होता है।