अक्षि-एल्यूमिना सीमेन्ट (High alumina cement Meaning In Hindi)
(Definition in Hindi) मुख्य रूप से बॉक्साइट और चूनाश्म से बना ऐसा सीमेन्ट जिसकी सामर्थ्य तुरन्त कठोरीकरण के कारण एक दिन में ही इतनी हो जाए जितनी आमतौर से साधारण पोर्टलैंड सीमेन्ट की अट्ठाईस दिन में हो पाती है और समुद्र के जल व सल्फेट युक्त मृदा से कोई रासायनिक किया भी न हो। ईंट के चूर्ण के साथ मिलाकर इससे भट्टियों के लिये उच्चातापसह कंक्रीट तैयार की जाती है।