1. दक्षिण यूरोपीय पर्वतश्रृंखला के लिए प्रयुक्त शब्द। यह पर्वतमाला पश्चिम से पूर्व दिशा में यूरोप के दक्षिणी भाग में स्थित है जिसकी पर्वतश्रेणियां वलित अवस्था में हैं। इन पर्वत श्रेणियों की उत्पत्ति तृतीय युग में हुई मानी जाती है। इस पर्वतमाला का प्रतिनिधि आल्पस पर्वत है और इसी के आधार पर इन पर्वत श्रेणियों को अल्पाइन पर्वत श्रेणियां कहा जाता है। 2. पर्वतों के उच्चवर्ती भागों में अपेक्षाकृत् मंदढालों पर पायी जाने वाली अल्पाइन (आल्पस के समान) वनस्पति के लिए भी आल्पस शब्द का प्रयोग होता है। आल्पस घास क्षेत्र ग्रीष्मकाल में पशुचारण हेतु प्रयुक्त होते हैं।
Alp in Hindi (एल्प)
पर्वतों में U-आकृति की हिमनदित घाटी के ऊपर एक ऊँचा मंद-ढाल (gentle slope), बैच अथवा स्कंध।
Alp in Hindi (एल्प)
पर्वतों में U-आकृति की हिमनदित घाटी के ऊपर एक ऊँचा मंद-ढाल (gentle slope), बैच अथवा स्कंध।
अन्य स्रोतों से
वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )
हिन्दी में -