क्षारीय मृदा
क्षारीय मृदा: इस प्रकार की मृदाओ में ऋणात्मक् आयन्स जैसे- कार्बोनेट्स तथा बाईकार्बोनेट्स के साथ धनात्मक आयन्स जैसे- सोडियम, कैल्शियम तथा मैग्नीशियम की प्रधानता होती है। इस मृदा का क्षारांक 8.5 से अधिक, विनिमयशील सोडियम की मात्रा 15% से अधिक तथा विद्युत चालकता सीमा 4 डेसी साइमन्स प्रति मीटर से कम होती है।
ऐसी हानिकारक लवण वाली मिट्टी जो पौधों के जीवन के लिए ठीक नहीं है। जिसका पीएच-मान 8.5 या उससे अधिक हो।