अनिवर्ती बाल्व (Non return valve Meaning In Hindi)
(Definition in Hindi) यह बाल्व जल को एक ही दिशा में जाने देता है। यह बाल्व पम्प के रूक जाने पर स्वतः तत्काल प्रदाय नल को पम्प से विच्छेदित कर देता है तथा प्रदाय नल में भरा हुआ जल पम्प में वापिस नहीं आ पाता।