Antecedent Stream in hindi

Submitted by admin on Wed, 03/31/2010 - 08:53

पूर्ववर्ती सरिताः
वह सरिता जो अपने मार्ग में आने वाले भूभाग के उत्थान के दौरान भी उसके आर-पार अपना जलमार्ग बराबर रखती है। ऐसी नदियाँ बिना दिशा बदले हुए ऐसे उत्थानों को उसी तीव्रता से अपरदित करती हैं जिस तीव्रता से उनका उत्थान होता है। उदाहरणार्थ-भारत की गंगा एवं जमुना नदियों का हिमालय-स्थित भाग।