अनुक्रम तनुता (Serial dilution Meaning in Hindi)
(Definition in Hindi) किसी नमूने का क्रमिक तनूकरण। जैसे 1:100 तनूकरण तैयार करने के लिए 1: 10 तनुता के एक भाग में 9 भाग तनुकारी से मिलाना होगा। इस पद्धति से किसी भी नमूने में उपस्थित जीवाणुओं की संख्या का पता लगाते हैं।