अप्रबलित कंक्रीट (Plain concrete Meaning In Hindi)
(Definition in Hindi) सीमेंट, पानी, रेत व मोट मिलावे का एक निश्चित अनपात में मिश्रण जो कि पानी के अन्दर पत्थर की तरह कठोर हो जाता है। इसमें बंकन आदि के लिए मुख्य प्रबलन तो नहीं होता परन्तु कभी-कभी इसके आयतन का लगभग 0.6 प्रतिशत इस्पात प्रबलन इसको संकुचन और तापमान आदि के कारण चटकने से रोकने के लिए दिया जाता है। इसके अभिलक्षण व भौतिक गुण सीमेंट व रेत इत्यादि की उत्कृष्टता, मिश्रण तैयार करने के ढंग व कंक्रीट वहन सामर्थ्य पर निर्भर हैं।