अराकान योमा भारत तथा बर्मा की सीमा निर्धारित करनेवाली एक पर्वतश्रेणी जो आसाम की 'लुशाई' पहाड़ियों के दक्षिण तथा बंगला देश के चटगांव नामड्ढ पहाड़ी क्षेत्र के पूर्व में स्थित है जिसका विक्टोंरिया नामक सर्वोच्च शिखर १०,०१८ फुट ऊँचा है। (न.क्रि.प्र.सिं.) Hindi Title अराकान योमा Show comments