Atiwati River in Hindi / अतिवती नदी

Submitted by Hindi on Wed, 12/22/2010 - 09:07
 बौद्ध साहित्य में उल्लिखित नदी जो कसिया या प्राचीन कुशीनगर के निकट बहती थी।
 बुद्ध का दाहसंस्कार इसी नदी के तट पर हुआ था।
 यह गंडक की सहायक नदी है जो अब प्राय: सूखी रहती है।
 बौद्ध साहित्य में इस नदी को हरिण्या भी कहा गया है।
 संभव है अतितवती और अचिरवती में केवल नाम-भेद हो।

Hindi Title

अतिवती नदी


संदर्भ