अटलांटिक शैल-संजातिः
प्रायः तनाव, विभंग (Fracture) विभेदक अरीय संचलनों के कारण ब्लाक धंसाव तथा अत्यधिक पर्पटीय अस्थिरता वाले प्रदेशों में पाए जाने वाले उद्भेदी शैल जिनका पर्वतनिक क्षेत्र के आग्नेय शैलों से कोई संबंध नहीं होता। मूलतः इस शब्द का प्रयोग अटलांटिक महासागर के तटीय भागों में पाए जाने वाले उद्भेदी शैलों के लिए किया गया था किन्तु बाद में यह धारणा छोड़ दी गई।