अवक्षालन (Eluviation Meaning In Hindi)
(Definition in Hindi) ऐसे स्थान पर जहाँ वर्षा की दर वाष्पन से अधिक हो वहाँ घोल या निलंबन में मृदा सामग्री का एक संस्तर से दूसरे में संचलन। ऐसे संस्तर जहाँ से सामग्री का हृास अवक्षालन द्वारा होता है उनको अवक्षालन संस्तर कहते हैं और जिस संस्तर पर इनका अमाव होता उसको समपोढ़ संस्तर कहते हैं।