बालकृष्ण राव

Submitted by admin on Thu, 12/12/2013 - 15:46

(1913-1976)


जन्म-स्थान :


इलाहाबाद

शिक्षा :


आई.सी.एस. की परीक्षा उत्तीर्ण की।

प्रमुख कृतियां :


पहली कविता ‘माधुरी’ के मई, 1928 अंक में छपी। पहला कविता-संग्रह ‘कौमुदी’ 1931 में प्रकाशित। फिर ‘कवि की छवि’ (1947), ‘रात बीती’ (1954), ‘हमारी बात’ (1957), ‘अर्धशती’ (1961) आदि आए। ‘नयी कविता’ आंदोलन में सक्रिय भूमिका रही। ‘कवि भारती’ (1953) में संपादन-सहयोग। ‘कादम्बिनी’ और ‘माध्यम’ पत्रिकाओं का भी संपादन।

आजीवन हिंदी की प्रतिष्ठित साहित्यिक पत्रिकाओं में समीक्षाएं, लेख, टिप्पणियां आदि लिखते रहे। आकाशवाणी के महानिदेशक पद पर रहे और आकाशवाणी में हिंदी से संबद्ध विभिन्न योजनाओं का श्रेय भी आपको जाता है। गोरखपुर और आगरा विश्वविद्यालयों के कुलपति रहे।