छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जन्म के बाद प्रारम्भिक जीवन उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में गुजरा। सन 1990 से 1997 तक काशी हिंदू विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र विभाग और पत्रकारिता विभाग से शिक्षा के बाद पत्रकारिता क्षेत्र में कैरियर शुरू किया।
पूर्वार्द्ध
प्रमुख हिन्दी दैनिक ‘‘आज’’ के वाराणसी संस्करण के साथ जुड़कर पत्रकारिता में कैरियर शुरू किया। सन 1998 में दिल्ली आकर सीएसडीएस-लोकनीति के साथ जुड़े रहे। सन 1999 से विभिन्न जन आंदोलनों के साथ जुड़कर मीडिया और जन आंदोलनों के बीच आपसी संबंध पर अपनी समझ को परिपक्व बनाने की कोशिश की। सन 2001 से पानी से जुड़े नीतिगत मुद्दों पर कार्यरत दिल्ली स्थित संस्था ‘‘सैण्ड्रप’’ के साथ सहायक समन्वयक के तौर पर सात सालों तक जुड़े रहे। सन 2008 से एक साल तक युवाओं में नेतृत्व क्षमता विकास के लिए कार्यरत दिल्ली स्थित संस्था ‘‘कम्युनिटी दि यूथ कलेक्टिव’’ के साथ जुड़कर युवाओं के लिए रचनात्मक संसाधन विकसित करने की जिम्मेदारी निभायी।
फिलहाल
वर्तमान में देश भर के जन आन्दोलनों को सहयोगी मंच उपलब्ध कराने वाली संस्था ‘‘दिल्ली फोरम’’ के साथ जुड़कर कार्यरत हूं। साथ ही ‘‘इंडिया वाटर पोर्टल’’ के साथ जुड़कर पानी से जुड़े मुद्दों पर रचनात्मक संसाधन एकत्र करना एवं लेखन जारी है। साथ ही कई प्रमुख संगठनों के लिए स्वतंत्र परामर्शदाता के तौर पर हिन्दी संसाधन तैयार करने का काम भी जारी है। इन संगठनों में सैण्ड्रप (दिल्ली), इक्वेशंश (बंगलोर), प्रयास (पुणे), दिल्ली फोरम (नई दिल्ली), प्रवाह (नई दिल्ली), कम्यूटिनी दि यूथ कलेक्टिव (नई दिल्ली), माटू (दिल्ली), बैंक इंफोर्मेशन सेंटर (नई दिल्ली), इंटरनेशनल रिवर्स (यू.एस.), हाउसिंग एंड लैण्ड राइट्स नेटवर्क (दिल्ली) एमनेस्टी इंटरनेशनल (नई दिल्ली) प्रमुख हैं। साथ ही विभिन्न पत्र पत्रिकाओं के लिए स्वतंत्र रूप से लेखन भी जारी है।
सम्पर्क
ईमेल: bipincc@gmail.com
मोबाइल: 91-9868807129