बोल री कठपुतली ग्लोबल वार्मिंग की कथा

Submitted by admin on Tue, 01/04/2011 - 10:11
Source
sandeepdamre/ यूट्यूब
भारत पर ग्लोबल वार्मिंग का प्रभाव अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग प्रकार से हो रहा है। हिमालय के ग्लेशियर पिंघल रहे हैं जिससे देश की बहुत सी बड़ी नदियों में पानी का बहाव कम हो गया है। इतना ही नहीं बेमौसमी बारिश, सूखा, बाढ़ आदि का खतरा बढ़ गया है। प्रस्तुत फिल्म में कठपुतलियों के माध्यम से यह बताने का प्रयास किया गया है कि हमें ग्रीन हाउस गैंसों के उत्सर्जन को कम करने के लिये ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोतों के बारे में सोचना चाहिये ताकि बढ़ते हुए तापमान में कमीं लाने के लिये हम भी अपना सहयोग दे सकें.....