बर्फबारी क्यों होती है (why does it snowfall Meaning in Hindi)

Submitted by Editorial Team on Wed, 06/01/2022 - 11:09

बर्फबारी क्यों होती है (why does it snowfall Meaning in Hindi) परिभाषा - बर्फबारी - (स्त्री.) (.फा.) - 1. आसमान से लगातार भारी मात्रा में बर्फ गिरना, 2. पाला पड़ना। जिससे कुछ समय के लिए जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो जाए।

बर्फ़/बरफ़ - (स्त्री.) (.फा.) - रसा. पानी का ठोस रूप जो प्राकृतिक या कृत्रिम रूप से तापक्रम 0oसे. से नीचे हो जाने पर बन जाता है। gce, snow तुल. ओला-वायुमंडल में तापक्रम अत्यंत कम हो जाने के कारण एवं पानी के ठोस रूप धारण कर लेने के कारण वर्षा के रूप में जमीन पर गिरने वाले बर्फ के टुकड़े।