बारीक वराश्म चिनाई (Ashlar fine masonry (Meaning In Hindi)
(Definition in Hindi) इस चिनाई में सभी पत्थरों को चारों ओर से गढ़ाई करके उनको उपयुक्त आयताकार या वर्गाकार आकार में काटा जाता है। सभी रद्दों की ऊँचाई बराबर रखी जाती है। रद्दे में ऊँचाई बराबर रखी जाती है। रद्दे में फलैमिश चाल का प्रयोग किया जाता है। मसाला जोड़ों की मोटाई लगभग 3 मि.मी. रखी जाती है। ऐसी चिनाई की सामर्थ्य काफी अधिक होती है।