Basic rock (अल्पसिलिक शैल)

Submitted by Hindi on Thu, 04/01/2010 - 10:26

अल्पसिलिक शैलः
वह आग्नेय शैल जिसमें अल्पसिलिकीय तथा प्रचुर धात्विक क्षारकों वाले खनिजों जैसे ऐम्फबोल, पाइरॉक्सीन, बायोटाइट तथा ऑलिवीन की अपेक्षतया प्रमुखता होती है। इन शैलों में सिलिका की मात्रा 45%-52% तक होती है।

1. वह आग्नेय शैल जिसमें अल्पसिलिकीय तथा प्रचुर धात्विक क्षारकों वाले खनिजों जैसे एम्फिबोल, पाइरॉक्सीन, बायोटाइट तथा ऑलिवीन की अपेक्षतया प्रमुखता होती है। इन शैलों में सिलिका की मात्रा 45– 52 प्रतिशत तक होती है।
2. क्षारकों से भरपूर ऐसा आग्नेय शैल जिसमें सिलिका की मात्रा 55 प्रतिशत से कम होती है।

शब्द रोमन में
Alpsilik Sail