बुदबुद गेज/ BUBBLE GAUGE

Submitted by Hindi on Wed, 12/16/2009 - 08:22
इस गेज में संपीडित वायु अथवा गैस को नदी के निचले भाग में स्थित निकासी बिन्दु के द्वारा बहुत धीमी गति से बाहर निकाले जाने का प्रबंध किया जाता है। दाबमापी द्वारा गैस दाब का मापन किया जाता है जो निर्गम बिन्दु के ऊपर जल की ऊंचाई के समान होता है। जल सतह में लघु परिवर्तन को दाब परिवर्तन के रूप् मे अनुभव किया जाता है।

In this gauge, compressed air or gas is made to bleed out at very small rate through an outlet placed at the bottom of the river. A pressure gauge measures gas pressure which is equal to the water column above the outlet. Small change in water surface elevation is felt as change in pressure.