Berijam lake in Hindi

Submitted by Hindi on Wed, 01/12/2011 - 10:06
कोडाईकनाल से कुछ आगे बेरीजम झील है जिसके आईने की तरह चमकते स्वच्छ जल में उसके चारों ओर खड़े पेड़-पौधे अपना प्रतिबिंब देखकर खुश होते हैं।

झील से करीब 6 कि.मी. दूर शेनबगानूर संग्रहालय है, जहां फूलों की हजारों किस्मों के साथ ही जीव-जन्तुओं के अवशेषों का संग्रह है। झील से तीन कि.मी. दूर कलात्मक कुरंजी अदावर मंदिर बना हुआ है।

Hindi Title

बेरीजम झील


अन्य स्रोतों से

2 - बेरीजम झील (लाइव हिन्दुस्तान से)


तमिलनाडु में स्थित कोडइकनाल का सर्द मौसम आपको पहाड़ों का रोमांच देगा। यहां की खूबसूरती को देखकर आप दोनों का मन रोमांचित हो जाएगा। स्टार फिश के आकार की झील और पर्वतीय दृश्य आकर्षण का केंद्र हैं। फूलों की महक आपके रोमांस को दोगुना करेगी तो उतार-चढ़ाव वाले रास्ते और शीतल झरने आप दोनों को वहां से जाने नहीं देंगे। कोडइकनाल जाने पर बेरीजम झील देखना न भूलें। 60 एकड़ में फैली झील में बोटिंग का शौक पूरा कर सकते हैं। आप यहां घुड़सवारी भी कर सकते हैं और दोनों साइकिल की सवारी का भी लुत्फ उठा सकते हैं। झील के एक छोर पर बने ब्रेंयत पार्क में फूलों का नजारा देखने लायक होता है। 21 एकड़ क्षेत्रफल में फैले बाग में अकेले गुलाब की 740 किस्में हैं। आप यहां कोकरस वॉक कर सकते हैं।

संदर्भ
1 - प्रकाशन विभाग की पुस्तक - हमारी झीलें और नदियां - लेखक - राजेन्द्र मिलन

2 - http://www.livehindustan.com