वैदूर्य, बेरिलः
बेरिलियम और ऐलुमिनियम के सिलिकेट से संघटित एक अतिकठोर खनिज Be3 AI2Si6O18 जो हरे नीले-हरे, पीले, गुलाबी अथवा श्वेत षट्कोणीय प्रिज्मों में मिलता है। यह खनिज प्रमुखतः ग्रेनाइटी पेग्माटाइटों में पाया जाता है और इसकी पन्ना तथा अक्वामेरीन नामक क़िस्में रत्न के रूप में प्रयोग में लाई जाती हैं।