भिलाई

Submitted by Hindi on Sat, 07/23/2011 - 10:56
सुरेशचंद्र शर्मा
भिलाई स्थिति : 21 15' उ. अ. तथा 81 27' पू.दे.। भारत के मध्यप्रदेश राज्य का प्रसिद्ध नगर है, जिसके वर्तमान रूप का अभ्युदय द्वितीय पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत हुआ, जबकि रूसी सरकार की सहायता से यहाँ पर लौह इस्पात के कारखाने की स्थापना की गई। यह बंबई कलकत्ता मुख्य रेल मार्ग पर, बंबई से 265 किमी. तथा रायपुर से 21 किमी. दूर स्थित है। भिलाई का इस्पात कारखाना काफी प्रगति कर रहा है। तृतिय पंचवर्षीय योजना में इसकी उत्पादन क्षमता का लक्ष्य 25 लाख टन कच्चा लोहा तथा 11.3 लाख टन इस्पात रहा। यहाँ पर लोहा 83 किमी. दूर स्थित दुर्ग जिले से, कोयला झरिया तथा तथा कोरबा से तथा चूना रायपुर, दुर्ग एवं बिलासपुर से आता है। यहाँ पर कोलतार अमोनियम सल्फेट बेंजोल टोलूइन आदि के उत्पादन की व्यवस्था भी की जा रही है।

Hindi Title


विकिपीडिया से (Meaning from Wikipedia)




अन्य स्रोतों से




संदर्भ
1 -

2 -

बाहरी कड़ियाँ
1 -
2 -
3 -