भीषण गर्मी में हॉल्ट व छोटे स्टेशनों पर पीने का पानी भी नहीं

Submitted by RuralWater on Sat, 05/18/2019 - 10:56

बेतिया, हिन्दुस्तान टीम, 18 मई 2019

भीषण गर्मी में भी रेल यात्रियों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। जिले में पड़ने वाले छोटे स्टेशनों और हॉल्ट पर पानी की व्यवस्था नहीं है । अधिकांश छोटे स्टेशन व हॉल्ट पर चापाकल नहीं लगे हैं, जहां चापाकल है, वहां काफी दिनों से खराब पड़ा है। प्यास लगने पर यात्रियों को जंक्शन या बड़े स्टेशन आने का इंतजार करना पड़ रहा है। इससे उनकी परेशानी बढ़ जा रही है।

हिन्दुस्तान ने यात्रियों की समस्या को देखते हुए छोटे रेल स्टेशन व हॉल्ट पर पड़ताल की। बड़े स्टेशन व जंक्शन पर तो किसी तरह पानी उपलब्ध करा दिया जाता है। लेकिन छोटे स्टेशन व हॉल्ट को कोई नहीं पूछता। यहां डेली पैसेजरों को परेशानी हो रही है।