भूमिगत जल किसे कहते हैं (What is Under Ground Water)

Submitted by Editorial Team on Wed, 06/01/2022 - 09:37

भूमिगत जल किसे कहते हैं (What is Under Ground water)

भूमिगत जल किसे कहते हैं (What is Under Ground water) परिभाषा  - भूमिगत जल - (वि.) (तत्.) - व्यु.अर्थ पृथ्वी के अंदर गया हुआ-न दिखाई देने वाला-छिपा हुआ जल।

भूमिगत का आशय होता है कि - प्रयो. वृक्ष की जड़ें भूमिगत होती हैं। आधु.अर्थ सत्‍ता की पकड़ से बचने के लिए किसी गुप्‍त स्थान पर छिपा हुआ। प्रयो. ब्रिटिश सरकार से बचने के लिए क्रांतिकारी अकसर भूमिगत हो जाते थे।