गोलाश्म उपलः
शैलों के लगभग गोल आकार के खंड। ये सामान्यतः उपलिका (cobble) से बड़े होते हैं और इनके व्यास की न्यूनतम सीमा 256 मि.मी. होती है। गोलाश्म प्रायः जल या हिम द्वारा वाहित होने से निरन्तर घिसने के कारण गोल हो जाते हैं, परन्तु कुछ गोलाश्म स्वस्थाने अपक्षय द्वारा गोल बन जाते हैं और तब उन्हें “अपक्षय-गोलाश्म” कहते हैं।