चंद्रपुरा स्थिति 230 45` उ.अ. तथा 860 12 पू.दे.। बिहार राज्य के हजारीबाग जिले के अंतर्गत गोमो जंकशन के समीप पूर्वी रेलवे का जंकशन है। यह गोमो-राँची रोड रेलवेमार्ग पर स्थित है। पटना से टाटानगर जानेवाली साउथ बिहार एक्सप्रेस यहाँ से होते हुए जाती है। बाकारो के इस्पात का कारखाना खुल जाने के बाद इसका महत्व और भी बढ़ जायगा। इसके पास में एक छोटी सी कोयले की खान है जिसमें निम्न श्रेणी का कोयला पाया जाता है। दामोदर घाटी निगम के द्वारा यहाँ एक विशाल विद्युदुत्पादन केंद्र बनाया जा रहा है जो पूरा होने पर दक्षिणी बिहार की विद्युत् की मांग पूरी करने लगेगा। (शिव मंगल सिंह)
Hindi Title
विकिपीडिया से (Meaning from Wikipedia)
अन्य स्रोतों से
संदर्भ
1 -
2 -
2 -
बाहरी कड़ियाँ
1 -
2 -
3 -
2 -
3 -