कार्बन व्यापन / कार्बुरीकरण (Carburizing Meaning In Hindi)

Submitted by Editorial Team on Sun, 05/08/2022 - 22:23

कार्बन व्यापन / कार्बुरीकरण (Carburizing Meaning In Hindi)
(Definition in Hindi) 1. एक निम्नकार्बन इस्पात के पृष्ठ कठोरीकरण की प्रक्रिया। इसमें इस्पात को कार्बनमय पदार्थ के सम्पर्क मे उच्च क्रान्तिक ताप से अधिक पर गर्म करके द्रुतशीतित किया जाता है। इससे सतह में कार्बन की प्रतिशत मात्रा बढ़ जाती है तथा कठोर हो जाती है। 2. पृष्ठ कठोरीकरण की वह विधि जिसमें निम्न कार्बन इस्पात के पृष्ठ पर कार्बन की मात्रा बढ़ाई जाती है। इसमें इस्पात को कार्बनमय पदार्थ के सम्पर्क में लगभग 700% पर अपेक्षित अवधि तक गर्म किया जाता है।