सेल्सियस और सेंटीग्रेड में अंतर को समझाइए (Explain the difference between Celsius and Centigrade)
सेंटीग्रेड - (वि.) - (अंग्रे.) शा.अर्थ सौ को आधार बनाकर बनाया गया पैमाना। सा.अर्थ सेंटीग्रेड तापमान जिसमें पानी के उबलने का तापमान 1 डिग्री माना जाता है। टि. डॉ. सेल्सियस द्वारा यह क्रम निर्धारित करने के कारण इस तापक्रम को सेल्सियस भी कहते हैं।