सीनोज़ोइक महाकल्प, नूतनजीव महाकल्पः
भूवैज्ञानिक काल सारणी में चार महाकल्पों में से सबसे अद्यतन महाकल्प। इसमें तृतीय कल्प के आरंभ से लेकर अभिनव कल्प तक की संपूर्ण अवधि सम्मिलित है। इस महाकल्प की अवधि में स्तनधारी प्राणियों, पक्षियों, घासों झाड़ियों तथा अन्य पुष्पी पादपों का बड़ी तीव्रगति से विकास हुआ। इस अवधि के अकशेरूक जीवनों का भी कुछ परिवर्तन के साथ बहुत विकास हुआ।