चादरी पाइल (Sheet pile Meaning In Hindi)
(Definition in Hindi) यह चौरस अवयव होते हैं जिनको किनारे से किनारा मिलाकर गाड़ा जाता है जिससे एक उर्ध्वाधर चादर बन जाती है। अनिवार्यतः यह एक प्रतिधारक संरचना है। इस चादर का मिट्टी का फैलाव ओर पानी का प्रवेश रोकने के लिये प्रयोग किया जाता है। चादरी पाइल कोई भार वाहक अवयव अथवा नींव नहीं है। यह प्रायः लकड़ी, स्टील व कंक्रीट के बनाए जाते हैं।