Source
केंद्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी संस्थान, एनसीईआरटी
यह ओडियो केंद्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी संस्थान और एनसीईआरटी द्वारा तैयार किया गया है। इसमें कक्षा-5 की पुस्तक रिमझिम में संकलित कविता छोटी सी हमारी नदी को गीत के रूप में प्रस्तुत किया गया है। यह कविता कवि रविंद्न नाथ टैगोर द्वारा रचित है। इस कविता में नदी और मानव के संबंध को शब्दों में गूंथा गया है। लेकिन आज नदियों की क्या दशा हो गई है जानने के लिये सुनिये.....