छलछलाना (Meaning and definition in Hindi)

Submitted by Editorial Team on Sun, 06/26/2022 - 21:26

छलछलाना (Meaning and definition in Hindi)

छलछलाना अ.क्रि. - (देश.अनुः) - 1. किसी पात्र में भरे हुए पानी आदि का ‘छल-छल’ शब्द करते हुए थोड़ा-थोड़ा करके बाहर गिरना। उदा. चलती गाड़ी में रखे जल से भरे मटके छलछला रहे हैं। आँखें छलछला आना = आँखों में आँसू भर आना और उसमें से आँसू की कुछ बूँदें टपकना। उदा. हर्ष, शोक, पश्‍चात्‍ताप आदि स्थितियों में आँखों में आँसू छलछला पड़ते हैं।