चिनाई सीमेंट (Cement, masonary Meaning In Hindi)

Submitted by Editorial Team on Sun, 05/08/2022 - 10:23

चिनाई सीमेंट (Cement, masonary Meaning In Hindi)
(Definition in Hindi) जहाँ मिलावे में पोर्टलैंड सीमेंट के प्रयोग से प्राप्त सुघट्यता व जल धारण क्षमता से अधिक सुघट्यता व जल धारण क्षमता वांछित हो वहाँ प्रयुक्त जलदृढ़ी सीमेंट; इस प्रकार के सीमेंट में सदा निम्नलिखित में से एक या अधिक पदार्थ होते हैं- पोर्टलैंड सीमेंट, पोर्टलैंड-पोजोलॉन सीमेंट, प्राकृतिक सीमेंट, धातुमल सीमेंट, जलीय चूना और प्रायः निम्नलिखित में से भी एक या अधिक पदार्थ होते हैं- जलयोजित चूना, चूर्णित चूना पत्थर, चॉक, टेल्क, पोजोलॉन मृत्तिका या जिप्सम, व जल।